गुरुवार, 13 मई 2010

बच्चों की हत्याओं के खिलाफ ब्लॉगर मैदान में उतरे

(घायल बच्चे को ऑपरेशन थियेटर में ले जाते हुए)
      चीन में आम आदमी आज जितना असुरक्षित है उतना पहले कभी नहीं था। आज देश में बच्चों से लेकर  बूढ़ों तक सभी असुरक्षा के वातावरण में रहने के लिए अभिशप्त हैं। आज के सभी अखबारों में चीन में बच्चों के ऊपर कातिलाना हमले की खबरें छपी हैं। ये कातिलाना हमले पिछले दो महिनों से चुन-चुनकर बच्चों पर हो रहे हैं एक स्कूल में तो ये हमले ऐसे वक्त हुए जब वहां पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ था।
(मारे गए बच्चों के परिवारीजन)
     ताजा वाकया चीन के शानंजी प्रान्त के नानज़िंग शहर का है। यहां एक किंडरगार्डन स्कूल में हमलावरों ने 7 बच्चों और  2 वयस्कों की घेरकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद देश का प्रशासन हरकत में आ गया है,स्कूलों के दरवाजे पर कैमरे लगा दिए गए हैं। सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 
    बाद में पता चला है कि जिस बिल्डिंग में स्कूल चल रहा था उस बिल्डिंग का मालिक अपनी बिल्डिंग की लीज खत्म होने पर घर वापस मांग रहा था,स्कूल प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था ,इसके चलते मकान मालिक ने बच्चों की हत्या कर दी। पूरे चीन में बच्चों के स्कूलों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है। चीन में मार्च से क्रमशःहो रहे स्कूली बच्चों पर हमलों को चीन ब्लॉगरों की कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है। हजारों-लाखों ब्लॉगरों ने स्कूली बच्चों हुए हमलों के खिलाफ लिखा है। हम भी इस तरह के बहशी हमलों की निंदा करते हैं। साथ ही यहां हम चीन के चर्चित महान ब्लॉगर हन हन की टिप्पणी दे रहे हैं-   
 (महान चीनी ब्लॉगर हन हन)
       In these most recent abnormal murder cases, the killers all chose kindergartens and elementary schools as their targets. I believe that in the hearts of many people who seek retaliation against society, killing in kindergartens and elementary schools has become in vogue, because in the process of killing people, the killer encounters the least resistance, is able to kill the greatest number of people, and is able to inflict the greatest amount of pain and terror in society. It has become the most effective way of avenging oneself against society. Apart from Yang Jia, almost all of the killers chose to start by killing those who were weakest. In a society that has no release valve, killing the weakest members of society has become the only release. I would advise deploying the security that is currently protecting all the local governments in the country to protect our nursery schools. A government that can’t even protect the children doesn’t need so many people to protect it.
In little more than a month, there have been murder cases on five school campuses, two within one week, with the Taizhou incident on April 29 and the Weifang incident on April 30. I don’t want to investigate the social reasons for these incidents. I just want to tell everybody, right here, that when the story of a person breaking into a kindergarten to slash up 32 children can’t become news, you have all been slashed as well. Not even one paper can report on this, because a few hundred kilometers away a grand meeting is being held, and hundreds of millions of fireworks will be released, while at the same time, in your old hometown of Taizhou, they want to hold the International Tourism Festival, the trade fair, and the OCT opening ceremony—those “three blessed events.”
Maybe, in the eyes of all those old farts, you are killjoys, intent on spoiling the big party





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...